Advertisment

Kangana Ranaut ने Aamir Khan को कहा 'बुरा एक्टर' !

author-image
By Sristi Anand
New Update
Kangana Ranaut calls Aamir Khan a bad actor

आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है लेकिन रिलीज़ से पहले फिल्म को बॉयकॉट करने का मुद्दा बड़ा बनता जा रहा है. इस पर करीना कपूर और आमिर खान दोनों ने ही अपना-अपना रिएक्शन दे दिया है लेकिन अब इस मुद्दे पर कंगना रनौत का ऐसा बयान सामने आया है जिससे सब हैरान रह गए हैं.  

Advertisment

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत ने आमिर खान को इस पूरे मुद्दे का 'मास्टरमाइंड' बताया है. कंगना का ये कहना है कि आमिर खान ने खुद से ये मुद्दा शुरू किया है

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मुझे लगता है कि अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर जितनी भी नेगेटिव बातें हो रही हैं, वो खुद आमिर खान ने अपना दिमाग लगा कर शुरू की हैं. इस साल एक कॉमेडी फिल्म के सीक्‍वल को छोड़ कर एक भी फिल्म हिट नहीं हुई. भारतीय संस्कृति से जुड़ी हुई सिर्फ साउथ इंडियन फिल्में ही अच्छा कर रही हैं या फिर वो फिल्में जिनमें लोकल फ्लेवर हैं.'

कंगना की बात यहीं खत्म नहीं हुई उन्होंने आगे लिखा- 'एक हॉलीवुड रीमेक फिल्म वैसे भी अच्छा नहीं करती। लेकिन अब वो भारत को इन्टॉलरेंट कहेंगे, हिंदी फिल्मों को दर्शकों की नब्ज़ को समझने की ज़रूरत है. ये हिन्दू या मुस्लिम होने के बारे में नहीं है. आमिर खान जी ने हिन्दूफ़ोबिक पीके बनाई और भारत को इन्टॉलरेंट कहा इसके बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन की सबसे बड़ी हिट फिल्में दी. कृपया इसे धर्म या विचारधारा से ना जोड़ें, ये उनकी ख़राब एक्टिंग और ख़राब फिल्मों से ध्यान हटाता है.' 

Advertisment
Latest Stories