पिंक आउटफिट पहनकर Kapil Sharma बोले असली मर्द पिंक पहनते हैं!

The Kapil Sharma Show: कॉमेडियन Kapil Sharma अपने नए लुक की वजह से चर्चा में हैं. कपिल अपने नए लुक को फ्लॉन्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब कपिल शर्मा इस पिंक आउटफिट में धूम मचा रहे हैं. कपिल ने अपनी एक नई फोटो (Kapil Sharma New Photo) इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटो में कपिल ने पिंक कलर की हॉट टी-शर्ट पहनी हुई है. कपिल ने फोटो शेयर करते हुए बेहद कमाल का कैप्शन भी लिखा हैं जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) को टैग किया है.
इसके साथ ही कपिल शर्मा ने फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को टैग करते हुए लिखा, "मैंने अभी-अभी तमन्ना भाटिया को गूगल किया है. क्या लड़के गुलाबी पहन सकते हैं? हां, आपने उसे सही पढ़ा है. असली पुरुष गुलाबी पहनते हैं. लड़कों के लिए गुलाबी एक मर्दाना और ठंडा रंग है. गुलाबी इतिहास में महिलाओं से जुड़ा रंग नहीं था. 18वीं शताब्दी में, पुरुषों को फूलों के डिजाइन वाले गुलाबी रेशमी सूट पहनने के लिए जाना जाता था. पुरुष गुलाबी रंग पहनते हैं और इससे आपकी मर्दानगी खत्म नहीं होती".
आपको बता दें कि कॉमेडियन के इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी कपिल की तारीफ करने में लगे हुए हैं. इतना ही नहीं, द कपिल शर्मा शो का प्रीमियर 10 सितंबर को सोनी टीवी पर होगा. कपिल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो का प्रोमो (The Kapil Sharma Show New Promo) अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. जिसमें कपिल के साथ अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh), सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) चंदना प्रभाकर और कीकू शारदा भी शो में वापसी करेंगे. वहीं 'द कपिल शर्मा शो' में सपना का रोल प्ले करने वाले कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) इसके अगले सीजन का हिस्सा नहीं होंगे.