/mayapuri/media/post_banners/f09c938decd436f2e78eeb64954957cf8cdc536a7dc5d0ba52ce4f2db4f48d57.jpg)
कपिल शर्मा कॉमेडी के जरिए घर-घर में अपनी पहचान बना चुके है. कपिल सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' में भी काम कर चुके है. क्या आप इस बात को जानते हैं कि कपिल शर्मा को इस फिल्म से थप्पड़ मारकर बाहर निकाल दिया गया था. चलिए जानते हैं इसके पीछे की क्या वजह थी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर टीनू वर्मा ने खुलासा किया कि वह कपिल की वजह से शूटिंग के दौरान काफी परेशान हो गए थे, जिसके चलते उन्होंने कपिल को फिल्म से बाहर कर दिया था.
"कपिल ने दोहराई गलती"- टीनू वर्मा
/mayapuri/media/post_attachments/0178e1334dd9f182177daa87471b1199a045ed474ea251359614795b6960b9ec.jpg)
टीनू वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि" उस दिन वह भारी भीड़ के साथ शूटिंग कर रहे थे. वहां मौजूद सभी लोगों को ट्रेन के पीछे दौड़ने का निर्देश दिया गया. टीनू वर्मा ने जैसे ही एक्शन बोला सारी भीड़ ट्रेन की ओर दौड़ने लगी लेकिन एक लड़का था जो ट्रेन के विपरीत दिशा में भागा. वह लड़का कोई और नहीं बल्कि कपिल शर्मा थे. कपिल शर्मा की पहली गलती पर मैंने उनको बुलाया और दोबारा सब कुछ सही से करने को कहा. मैंने उसको कहा, तेरी वजह से एक और शॉट हुआ है. हमें दोबारा शॉट लेना पड़ रहा है. जब दूसरी बार शॉट हुआ तो मेरा पूरा ध्यान उस लड़के के ऊपर था. लेकिन कपिल ने फिर वही गलती दोहराई, वह फिर से विपरीत दिशा में दौड़ा"
कपिल शर्मा की वजह से लिया गया था दूसरा शॉट
/mayapuri/media/post_attachments/078bd0d999649e356bf84232b57a9d0d3fd13b0fe8e3335b7f42bd5cc7c63872.jpg)
टीनू वर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, "कपिल शर्मा की पहली गलती पर मैंने उनको पहले बुलाया और फिर से सब कुछ ठीक करने को कहा. मैंने उनसे कहा कि, तुम्हारी वजह से एक और शॉट लिया गया है. हमें सिर्फ तुम्हारी वजह से फिर से शॉट लेना होगा. जब दूसरी बार शॉट हुआ तो मेरा सारा ध्यान उस लड़के पर ही था. लेकिन कपिल ने फिर वही गलती दोहराई, वह फिर विपरीत दिशा में दौड़ पड़े. कपिल को फिर से गलती देखकर मुझे गुस्सा आ गया. मैंने कैमरा छोड़ा और उसके पास भागकर गया. जैसे ही मैं उसके पास पहुंचा, मैंने उसके कान के नीचे थप्पड़ मारा. फिर मैंने अपनी टीम से उसे बाहर निकालने के लिए कहा और मैंने उसे सेट से बाहर फेंक दिया"
कपिल शर्मा ने ट्रेन के विपरीत दिशा में चलने की बताई वजह
/mayapuri/media/post_attachments/5d6f231c62156169c0cbd368bb3b0720817405053424297365ae4746f3434876.jpg)
आपको बता दें, सनी देओल जब पहली बार कपिल के शो में आए तो कपिल ने इस घटना को याद किया था. कपिल शर्मा ने बताया था कि कैसे वह ट्रेन के विपरीत दिशा में भागे. कपिल ने कहा था कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह सबसे अलग दिखना चाहते हैं. कपिल ने कहा कि उन्हें पता था कि अगर वह सही दिशा में दौड़ेंगे तो कोई उन्हें नोटिस नहीं करेगा. और भीड़ से अलग दिखने का यही एकमात्र तरीका था. उस समय सनी को यह जानकर काफी हैरानी हुई कि कपिल उनकी फिल्म का हिस्सा थे.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)