करण जौहर और धर्मेंद्र ने पूरी की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म की शूटिंग !

| 01-08-2022 1:08 PM 14

करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग पूरी कर ली है. इस बात कि जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दिया.
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- “ एक कहानी जो एक यात्रा बन गई जिसे मैं हमेशा अपने पास रखूंगा! मैं कई सालों बाद डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठा और ऐसा लगा जैसे घर आ गया हो. हमारे पास सेट पर और कैमरे के सामने लीजेंड और सुपरस्टार थे - वे जादू थे!”

करण ने इस के बाद एक और पोस्ट शेयर किया इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- “कैमरे के पीछे, मेरी ए-टीम, मेरी ताकत के स्तंभ के साथ, यह किसी जादू से कम नहीं था. इस कहानी के लिए अथक और लगन से काम करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद...मैं हमेशा आभारी हूं.
#RockyAurRaniKiPremKahani जल्द ही सिनेमाघरों में 2023 में आ रही है..”

हाल ही में धर्मेंद्र ने भी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग पूरी कर ली है. इस बात कि जानकारी उन्होंने अपने instagram अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर दी. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा-“दोस्तों, आपके आशीर्वाद से आपकी शुभकामनाएं..मैं अपनी नौकरी पर वापस आ गया हूं. आप सभी को प्यार.” 

इस पोस्ट के बाद धर्मेंद्र के बेटे बॉबी देओल ने अपने instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के आखिरी दिन की शूटिंग पर पापा से मिलकर बहुत अच्छा लगा”.

पोस्ट के फोटो में धर्मेंद्र के साथ बेटा बॉबी देओल और पोता आर्यमन नज़र आ रहे हैं. इस फोटो में उन्होंने बॉबी और उनके बेटे आर्यमन ने ब्लैक आउटफिट पहन रखा है. वहीं धर्मेंद्र ने ऑफ व्हाइट कुर्ता पहन रखा है. सभी फोटो में पोज देते दिखाई दिए.
 

कब होगी फिल्म रिलीज
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' साल 2023 में 10 फरवरी को रिलीज होने वाली थी पर फिलहाल के लिए इसे आगे बढ़ा दिया गया. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को सिनेमाघरों में कब रिलीज करेंगे अभी तक इस बात की कोई जानकारी नही मिली है.