Advertisment

करण जौहर को देर रात याद आई 'मोहब्बत' , शेयर की ये स्टोरी!

करण जौहर को देर रात याद आई 'मोहब्बत' , शेयर की ये स्टोरी!
New Update

करण जौहर इन दिनों अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण -7’ (Koffee With Karan 7) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उनके शो का पांचवा एपिसोड जल्द ही आने वाला है. उनके इस एपिसोड में एक्ट्रेस करीना कपूर और आमिर खान नज़र आने वाले हैं. इस शो के आने से पहले करण जौहर ने 2 अगस्त की रात को अपने instagram अकाउंट पर दो स्टोरीज़ शेयर कीं. इस स्टोरी में उन्होंने जो लिखा है. उसे पढ़ कर आप भी हैरान हो जाएंगे.

आप पहले इस स्टोरी को देख लीजिए

करण ने अपने पहले स्टोरी में लिखा- “संवेदनशीलता एक दो तरफा रास्ता है.” 

उन्होंने दूसरे स्टोरी में लिखा “हर जख्म पर मरहम लगाओगे तो मोहब्बत क्या खाक पाओगे.”
उनकी ये instagram स्टोरी वायरल हो रही है. करण के फैंस भी उनकी इस स्टोरी का मतलब समझ नहीं पाए. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है, कि उन्होंने ये स्टोरी क्यों लिखी. ऐसा क्या हो गया उनकी जिंदगी में जो करण इस तरह कि स्टोरी का सहारा ले रहे हैं.
इससे पहले उन्होंने अपने शो ‘कॉफी विद करण -7’ (Koffee With Karan 7) का प्रोमो अपने instagram पर शेयर किया था.

आप प्रोमो देख लीजिए  

करण जौहर के आने वाले शो में करीना और आमिर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रमोशन करते दिखेंगे.   

#karan johar #Aamir Khan #cofee with karan 7
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe