फिल्म 'शमशेरा' को लेकर डायरेक्टर करण मल्होत्रा का छलका दर्द!

| 28-07-2022 11:34 AM 24
फिल्म शमशेरा
Source : गूगल

रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की नई फिल्म 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 'शमशेरा' को लेकर जितने उत्साहित थे फैंस, उतने ही निराश साबित हुए हैं.  'शमशेरा' को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. जिसकी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.  करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शमशेरा' के फ्लॉप होने पर उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

पोस्ट शेयर करते वक्त करण मल्होत्रा का छलका दर्द

करण मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि "मेरे प्यारे शमशेरा, तुम जैसे भी हो उतने ही शानदार हो. मेरे लिए इस मंच पर खुद को व्यक्त करना महत्वपूर्ण है क्योंकि यही वह जगह है जहां आपके लिए प्यार, नफरत, प्रेरणा और अपमान मौजूद है.  मैं पिछले कुछ दिनों के लिए माफी मांगना चाहता हूं क्योंकि मैं नफरत और गुस्से को संभाल नहीं पाया. इस तरह जाना मेरी कमजोरी थी और मेरे पास इसका कोई बहाना नहीं है".

"शमशेरा मेरा है"- करण मल्होत्रा
 

फिल्म शमशेरा

इसके आगे उन्होंने लिखा, "अब मैं यहां हूं, आपके बगल में खड़ा हूं और गर्व और सम्मान महसूस कर रहा हूं कि आप मेरे हैं. हम हर चीज का एक साथ सामना करेंगे, अच्छा, बुरा और बदसूरत. पूरी शमशेरा टीम को मेरा प्यार. हम पर बरसा हुआ प्यार, आशीर्वाद और चिंता सबसे कीमती है और इसे हमसे कोई नहीं छीन सकता". इसके बाद उन्होंने हैशटैग के साथ लिखा, "शमशेरा मेरा है".

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

फिल्म शमशेरा 

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जुलाई को 65 प्रतिशत की गिरावट आई. 26 जुलाई को फिल्म 'शमशेरा' ने सिर्फ 2.50 करोड़ कमाए. फिल्म ने अब तक कुल 36 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फिल्म का बजट 150 करोड़ बताया गया है.

असना ज़ैदी