कॉफ़ी पीते-पीते अपनी सेक्स लाइफ के सीक्रेट खोलेंगी Katrina Kaif

| 04-08-2022 1:53 PM 33
Katrina Kaif will reveal the secret of her sex life in koffee with karan season 7

करण जौहर (Karan Johar) के फ़ेमस चैट शो 'कॉफ़ी विद करण' पर अब कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की एंट्री होने वाली है. रिपोर्ट्स की माने तो शो पर कटरीना अपनी लाइफ से जुड़े कई बड़े राज़ खोलते नज़र आएंगी.

Katrina Kaif will reveal the secret of her sex life in koffee with karan season 7

एक क्लोज़ सोर्स ने ये बताया है कि- करण के शो पर कटरीना कैफ विक्की कौशल (Vicky Kaushal) संग अपनी लव लाइफ के बारे में बात करेंगी. कटरीना अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए बताएंगी कि उन्हें और विक्की कौशल को एक दूसरे से प्यार कैसे हुआ और फिर दोनों की शादी कैसे हुई. कटरीना अपने ड्रीम प्रपोज़ल के बारे में भी करण से बात करेंगी.

क्लोज़ सोर्स ने आगे बताया कि- करण जौहर शो पर कटरीना से उनकी सेक्स लाइफ के ऊपर भी सवाल करेंगे. इसके अलावा कटरीना अपनी प्रेग्नेंसी का सच भी करण जौहर को बताएंगी. खबर ये भी है कि कटरीना कैफ वाले एपिसोड में विक्की कौशल की रेकॉर्डेड वीडियो भी चलाई जाएगी जिसमें वो अपनी वाइफ कटरीना की तारीफ़ करेंगे और कटरीना के साथ अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात करेंगे.