Advertisment

KRK को सीने में दर्द के बाद Mumbai के हॉस्पिटल में किया गया एडमिड

author-image
By Asna Zaidi
New Update
KRK को सीने में दर्द के बाद Mumbai के हॉस्पिटल में किया गया एडमिड

कमाल रशिद थान ( Kamal Rashid Khan) जिन्हें 30 अगस्त 2022 को मुंबई की मलाड पुलिस ने अरेस्ट किया था. वहीं पुलिस ने साल 2020 से केआरके (KRK) के एक विवादस्पद ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद केआरको को अब 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में रहने का आदेश दिया था. हालांकि अब खबर आ रही है कि केआरके को हॉस्पिटल में एडमिड कराया गया है.

न्यूज एजेंसी ANI की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि "कमल राशिद खान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद आज शाम मुंबई के कांदिवली इलाके के शताब्दी अस्पताल में लाया गया".  

केआरके की गिरफ्तारी के बाद, उनके वकील ने कहा कि फिल्म समीक्षक को फिल्म निर्माता और अभिनेता पर उनकी टिप्पणियों के कारण गिरफ्तार किया गया था.अक्षय कुमार फिल्म लक्ष्मी बम के लिए. वहीं 30 अगस्त 2022 को ANI की रिपोर्ट के अनुसार, "कमल राशिद खान को मलाड पुलिस ने 2020 में उनके विवादास्पद ट्वीट पर गिरफ्तार किया था. उन्हें मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद गिरफ्तार किया गया था. उन्हें आज बोरीवली कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा: मुंबई पुलिस".  

Advertisment
Latest Stories