एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक को लेकर उनकी बहन ने दी वॉर्निंग! By Richa Mishra 04 Aug 2022 | एडिट 04 Aug 2022 10:11 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला की बायोपिक को उनकी बहन मधुर ब्रिज भूषण को-प्रोड्यूस करने वाली हैं, उन्होंने इसके राइट्स भी ले लिए हैं. इस फिल्म को उनकी बहन मधुर ब्रज भूषण मधुबाला वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर प्रोड्यूस करने वाली हैं. मधुर ने कहा, "मेरा सभी से निवेदन है कि कोई भी मधुबाला पर आधारित कुछ भी प्रोजेक्ट बिना मेरी मर्जी के ना बनाए, जो मधुबाला की जिंदगी पर बेस्ड हो या इंस्पायर्ड हो. कृप्या इस पल को हमारे लिए बर्बाद न करें. अगर लोग मेरी गुजारिश पर ध्यान नहीं देंगे तो मेरे पास उनके खिलाफ सख्त लीगल एक्शन लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाएगा. मैं उनके खिलाफ मेरी फैमिली को दुख पहुंचाने और मानसिक प्रताड़ना का केस करने के लिए बाध्य रहूंगी. मैं उनको घसीट कर कोर्ट ले जाउंगी. मैं एक फाइटर हूं और मैं इसके लिए कोर्ट में भी फाइट करती रहूंगी." उन्होंने आगे कहा कि वह मधुबाला की बायोपिक कोबनाना चाहती हैं और उसमे उनके द्वारा किए गए अच्छे काम को दिखाना चाहती हैं. मधुरने आगे कहा कि उनकी बहन (दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला) काफी चैरिटेबल महिला थीं और यह उनके परिवार का हक है कि वे एक्ट्रेस की लाइफ के बारे में अच्छी बातें बताएं. मधुबाला ने नौ साल की छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. उन्होंने 1942 में फिल्म ‘बसंत’ के साथ एक बाल कलाकार के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की थी. उन्हें मुख्य रूप से पहचान फिल्म ‘नीलकमल(1947)’ से मिली. इस फिल्म में उन्होंने गंगा का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने ‘हावड़ाब्रिज’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘महल’, ‘निराला’, ‘तराना’,‘कालापानी’और ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी कई अन्य फिल्मों में भी एक्टिंग किया. दिवंगत एक्ट्रेस मधुबाला सिर्फ 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 में वह दुनिया को अलविदा कह गईं. #bollywood news in hindi #bollywood hindi news #Madhubala #late Madhubala #Madhur Bhushan हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article