Advertisment

'महारानी सीज़न 2' में होगी भीमा और रानी की भिड़ंत!

author-image
By Prerna Singh
New Update
'महारानी सीज़न 2' में होगी भीमा और रानी की भिड़ंत!

हुमा कुरैशी स्टारर ‘महारानी’ वेब सीरीज का दूसरा सीज़न जल्द ही आने वाला है. इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. शो सोनी लिव पर देखा जा सकेगा. आप पहले ट्रेलर देख लें:

Advertisment

इस सीज़न की कहानी शुरू होती है जहां पहले सीज़न की कहानी ख़त्म हुई थी. सीज़न वन में कहानी दिखाई गई थी भीमा भारती (सोहम शाह) की जो बिहार के मुख्यमंत्री होते हैं. एक स्ट्रोक से गुजरने के बाद भीमा को पद से हटना पड़ता है,जिसके बाद उनकी पत्नी रानी भारती (हुमा कुरैशी) को CM के पद पर बिठा दिया जाता है. अब रानी एक घरेलू महिला होने के नाते राजनीति का र भी नहीं जानती, अपने घर-बार में ही खुश रहती है. लेकिन अपने ऊपर अचानक आई इस ज़िम्मेदारी से वो कैसे निपटती है, यही सीरीज की कहानी है. इसमें रानी राजनीति का ककहरा सीखती है, एक कुशल राजनेता बनती है, और अपोजिशन के साथ साथ अपने पार्टी मेम्बर्स को भी कंट्रोल करना सीखती है.

बात करें सीज़न 2 के ट्रेलर की तो इसमें देखा जा सकता है कि भीमा और रानी के बीच तनातनी चल रही है. जेल से बाहर आकर भीमा अपनी पत्नी को चुनौटी दे रहे हैं. ये कहानी आगे चलकर क्या मोड़ लेगी, इसके लिए सीज़न के एपिसोड्स आने का इंतज़ार करना पड़ेगा. इस शो में हम कुरैशी के अलावा सोहम शाह, अमित सियाल, कनी कुश्रुती, विनीत कुमार और इनामुल हक भी दिखाई देंगे. इसकी कोई आधिकारिक रिलीज डेट अभी नहीं आई है. 

Advertisment
Latest Stories