/mayapuri/media/post_banners/b9b6406a150d9551efe2060b79967d06d02ab413ccc5d5b8e8160173bf915af6.jpg)
It's Mammootty’s birthday
मलयालम (Malayalam) सिनेमा के मेगास्टार Mammootty 7 सितंबर को अपना 71वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. वहीं बर्थडे के खास मौके पर ममूटी की अपकमिंग फिल्म क्रिस्टोफर (Christopher) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म में उनके लुक का खुलासा किया हैं. यहीं नहीं Mammootty का ये फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं. बता दें ये फिल्म क्रिसमस 2022 के मौके पर रिलीज होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/8d3c1aefc782a5a83bd75750bfdc5e4421e70b29c131dd690c33222e14ccde2e.jpg)
अगर हम ममूटी के फर्स्ट लुक की बात करें तो शेयर किए गए पोस्टर में सिग्नेचर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं. एक बार फिर पुलिस की भूमिका में Mammootty मेगास्टार को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/73e3728376ba5a88c63d844dd57a0fcf2b4913b1bf5c9bcffa500c734b76656d.jpg)
फिल्म क्रिस्टोफर (Christopher) में फीमेल लीड के तौर पर स्नेहा, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अमला पॉल में नजर आएंगी वहीं. विनय राय ममूटी-स्टारर के मुख्य प्रतिपक्षी के रूप में अपना मलयालम डेब्यू करेंगे. इसके साथ ही दिलीश पोथन, शाइन टॉम चाको, जिनु अब्राहम, आदि सहायक भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)