/mayapuri/media/post_banners/70c37ef5878dfc7423a37944f1c614e50a32308749e7bb03a632fea98329ad71.jpg)
मनीष पॉल (Maniesh Paul) आज वह अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने मुंबई में गरीबी भरी दिन भी गुजार रखीं है. और आज अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की, मनीष पॉल एक्टर, होस्ट, एंकर, मॉडल, सिंगर और कॉमेडियन भी हैं. वह ‘छुना हे आसमान’, ‘गेस्ट हाउस’, ‘घोस्ट बना दोस्त’, ‘खूनी साया’ और ‘प्यार में ट्विस्ट’ जैसे कई tv सीरियल में काम कर चुके हैं. और उन्होंने कई tv शो ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’, ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 2’ में भी काम किया हैं. मनीष ने फिल्म ‘मिकी वायरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
/mayapuri/media/post_attachments/cc8c357543e85c91fda8bca2ee4eb122a1d084255c0843f8cb64c84dab30120a.jpg)
आज उनके जन्मदिन के दिन उन्होंने अपने instagram पर स्टोरी शेयर किया. इस स्टोरी में उन्होंने लिखा. “गाइस मेरा ईमेल अकाउंट हैक हो गया! अगर आपको मेरी ईमेल ID से कोई मैसेज आए तो प्लीज मुझ से पूछ ले”
/mayapuri/media/post_attachments/faaa49e397aa7a69b6f66af8b7ff087a72e81d59349bb37dae2223b1699e2e0e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9ddf87d50f8841c418f01686a63a9ccb82043d9c6cee68f8a78d59c4f03dabd9.jpg)
मनीष ने एक और स्टोरी में लिखा. “ जिस व्यक्ति ने मेरा मेल अकाउंट हैक किया है. वो पैसे मांग रहा है कृपया बच के रहे”
/mayapuri/media/post_attachments/f6e7885669deb658a33b0803d69051f37c5d13012e91d09b5e14d4d8e99156cb.jpg)
मनीष के बर्थडे पर किसी व्यक्ति ने उनका आज ईमेल ID हैक किया. इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया कि ये काम किसने किया है.
मनीष हाल ही में रिलीज फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नीतू कपूर, अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली और टिस्का चोपड़ा के साथ नज़र आए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/fc8c6b1f7406825226d6a68f0060b6b81df598c64b8a084ec78f803e73659520.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)