Advertisment

मशहूर मराठी एक्टर प्रदीप पटवर्धन का निधन, 52 साल की उम्र में ली अंतिम सांस!

author-image
By Richa Mishra
New Update
Pradeep Patwardhan

मराठी फिल्मों और थिएटर के मशहूर एक्टर प्रदीप पटवर्धन का मंगलवार 9 अगस्त 2022 को मुंबई में अपने घर पर निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने से मशहूर मराठी अभिनेता प्रदीप पटवर्धन का निधन हो गया. उन्होंने 52 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कह गए. वह अपने मराठी नाटक ‘मोरुची मवाशी’ से  मशहूर हुए थे. इस नाटक के अलावा उन्होंने बहुत सारी मराठी फिल्मों और टीवी सीरियलों में भी  काम किया था.

All India Radio News ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये उनकी निधन की जानकारी दी.

All India Radio News ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा. “ मराठी अभिनेता #प्रदीप पटवर्धन का आज सुबह मुंबई के गिरगांव स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. उन्होंने 52 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली. #MoruchiMavashi उनका सबसे लोकप्रिय नाटक था.”

एक्टर प्रदीप पटवर्धन कुछ समय से अपनी तबीयत के चलते फिल्मों और थिएटर से दूरी बना ली. वैसे तो प्रदीप की पहचान एक हास्य अभिनेता के रूप में थी, लेकिन उन्होंने कुछ गंभीर रोल  भी निभाए हैं. उन्होंने विलेन का किरदार भी निभाया है, लेकिन दर्शकों को वह कॉमेडी करते ही ज्यादा पसंद आए. इसलिए वह हास्य किरदार ही ज्यादा निभाते थे. प्रदीप पटवर्धन को 2019 में अखिल भारतीय नाट्य परिषद पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

Advertisment
Latest Stories