Mili screening: Janhvi Kapoor की फिल्म 'मिली' की स्पेशल स्क्रीनिंग में Rekha,Vicky Kaushal, Ananya Panday, Sara Ali Khan और पापा Boney Kapoor भी हुए शामिल

Mili screening: जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) की बहुप्रतीक्षित सर्वाइवल ड्रामा 'मिली' आज रिलीज़ होने के लिए बिल्कुल तैयार है. निर्माताओं ने स्टार कास्ट के साथ फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग रखी, जिसमें करीबी दोस्तों और परिवारों ने भाग लिया. एक्ट्रेस रेखा भी स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं. उन्होंने जाह्नवी और सनी के साथ भी पोज दिए. एक नज़र देख लो

सनी कौशल के भाई विक्की ने भी वेन्यू पर फोटो क्लिक करवाया . रकुल प्रीत सिंह ने अपने प्रेमी जैकी भगनानी के साथ कार्यक्रम स्थल पर अपनी सबसे चमकदार मुस्कान डाली.



स्क्रीनिंग में सारा अली खान , अनन्या पांडे, महीप कपूर के साथ उनके बेटे जहान, जान्हवी कपूर के डैड बोनी भी नजर आए.

'मिली' की बात करें तो सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म का निर्देशन मथुकुट्टी जेवियर ने किया है और बोनी कपूर ने इसे प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म निर्देशक की अपनी 2019 की मलयालम फिल्म हेलेन की रीमेक है, जो फ्रीजर में फंसी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो जिंदा रहने के लिए लड़ रही है.
नीचे फोटोज देख लो और भी सितरें स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए




