/mayapuri/media/post_banners/e5c5a2176d82c44d23ff308ad8d8946afb694c3b73eb8c1ed785b4bdd2c695af.jpg)
मलयालम फिल्म निर्माता एंटनी पेरुंबवूर (Antony Perumbavoor) ने आखिरकार 'दृश्यम-3' 'Drishyam 3' की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस बात का खुलासा उन्होंने मझविल मनोरमा के एंटरटेनर अवॉर्ड्स में किया. यही नहीं जैसे ही फिल्म की घोषणा हुई वैसे ही पुरस्कार समारोह से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर हैशटैग 'दृश्यम 3' को ट्रेंड करने लगा.
https://twitter.com/j_o_y_a_l_/status/1563563708034400256
आपको बता दें कि साल 2013 में, जीतू जोसेफ (Jeethu Joseph) द्वारा निर्देशित मोहनलाल (Mohanlal) की मलयालम क्राइम थ्रिलर फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) को आलोचनात्मक और व्यावसायिक प्रशंसा मिली.वहीं फिल्म इतनी सफल रही कि इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित चार अन्य भाषाओं में बनाया गया. इसके साथ-साथ दृश्यम 2 को ओटीटी में रिलीज किया गया था. 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. वहीं फिल्म इतनी सफल रही कि इसे कन्नड़, तमिल, तेलुगु और हिंदी सहित चार अन्य भाषाओं में बनाया गया.
And its Official Now !!
— Naveenkumar`°´ (@NAVEENK75503966) August 28, 2022
Classic criminal is back 🔥#Drishyam3 Happening soon...! 🥵
Everest level hype 💥🔥@Mohanlal | #Mohanlal@aashirvadcine - #Jeethu pic.twitter.com/N1WE4vFJxj
'दृश्यम 3' की अनाउंसमेंट के बाद से ही दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. जेठू जोसेफ द्वारा निर्देशित, मोहनलाल, मीना, एस्तेर अनिल और अंसिबा हसन ने दृश्यम -1 में मुख्य भूमिकाएं निभाई थी. लेकिन इसके दूसरे पार्ट में मुख्य किरदारों में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया था.