फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को रिलीज होने में केवल दो ही बचे है. ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) उज्जैन (Ujjain) में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में दर्शन करने पहुंचे. हालांकि महाकाल के दर्शन करने से पहले ही उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बीफ को लेकर दिए एक बयान के चलते रणबीर और आलिया के खिलाफ मंदिर के बाहर जमकर प्रदर्शन हुआ, जिसके कारण दोनों ने महाकाल (Mahakal) के दर्शन नहीं किए. जिसके बाद अब मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने उन सभी दावों को खारिज किया है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने से रोका गया
बता दें कि रणबीर और आलिया के दर्शन न करने को लेकर मीडिया से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मैंने प्रशासन से इस सिलसिले में बात की हैं. इसके साथ-साथ नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि "फिल्म अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के महाकाल बाबा (Mahakal temple) के दर्शन की पूरी व्यवस्था उज्जैन प्रशासन ने की थी, लेकिन प्रशासन के आग्रह के बावजूद रणबीर और आलिया खुद दर्शन के लिए नहीं गए. वैसे लोगों की भावनाओं को आहत करने वाले शब्दों का प्रयोग कलाकारों को नहीं करना चाहिए".
आपको बता दें कि भले ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को महाकाल के दर्शन करने को नहीं मिले हो लेकिन फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी को महाकाल के दर्शन जरुर हो गए. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसके साथ ही आलिया भट्ट और रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
https://www.instagram.com/p/CiLIVOUsqPK/?utm_source=ig_web_copy_link