/mayapuri/media/post_banners/d0407e8b414ef29cca52244e852fae9a1d521da0a3a5f32b84d72af0bc608ea8.jpg)
आज कल फैशन और ट्रेंड्स हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन गया है वही बच्चों से लेकर बड़ो तक सब नए-नए फैशन ट्रय करना चाहते है और एक्सपेरिमेंट भी करना चाहते हैं. अब जब फैशन की बात हो और लड़कियों का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. तो चलिए जानते है फैशन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें साथ ही बात करेंगे 05 ऐसे कपड़ो के बारे में जो आपके वार्डरॉब में जान डाल देंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/069f5ba629dc70344689287f664eda378dc31e46f64ad3e02daf7d4113a24301.jpg)
अब जहाँ तक बात है लड़कियों की तो आप सब ये तो जानते ही होंगे की रोज़ सुबह आज क्या पहने डिसाइड करने में कितना टाइम वैस्ट हो जाता है पूरा वार्डरॉब कपड़ो से भरे होने के बाद भी पता नहीं रोज़ सुबह पहनने के लिए कपड़े नहीं मिलते. कभी टॉप होता है तो उसकी मैचिंग की जीन्स या लेगिंग नहीं होती, फिर फुटवियर क्या पहने, ऑउटफिट के साथ मैचिंग ज्वेलरी क्या होनी चाहिए ये वो सौ तरह की चीज़े होती है. अब रोज़ के इस झंझट से आप भी मेरे तरह परेशान हो गए होंगे इसका सबसे बड़ा रीज़न ये है कि शायद आपके वार्डरॉब में सब कुछ होने के बाद भी शायद वो कपड़े नहीं है जो आपके हर लुक को पालक झपकते ही कम्पलीट कर दे.
/mayapuri/media/post_attachments/164f8df2d6d0248d55b6ed446e3571167f6de01a907ddf5c8fbc7c71d3d0d756.jpg)
1. जैसे की बेसिक ब्लू एंड ब्लैक जीन्स : हर लड़की के वार्डरॉब में ब्लू और ब्लैक जीन्स होना बहुत ज़रूरी है क्योंकि वो सर्वाइवल का काम करती है क्योंकि चाहे जीन्स ब्लू हो या ब्लैक जीन्स कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होती. साथ ही बहुत से दिन ऐसे भी होते है जब आपको कुछ आईडिया नहीं होता की क्या पहने तब जीन्स (ब्लू और ब्लैक) आपकी सबसे अछि साथ बन सकती है, जिसे आप टी-शर्ट, टॉप, शर्ट किसी के साथ भी पहन के अपना कूल लुक रेडी कर सकते हैं. लेकिन हां जीन्स लेते समय एक बात ज़रूर ध्यान रखिएगा आज कल अब नैरो जीन्स का ट्रेंड इतना नहीं है अब ज़्यादातर लोग बॉयफ्रेंड और बैगी जीन्स पहनना पसंद करते है जो आपके लिए भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है.
/mayapuri/media/post_attachments/a2a084e1b88e15d044e33cd1b7c0e72adb0333f9214f95603673168b7499259c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/47776dfb5e3fa18a06fcf7a43c5859073c3ffbb0af573582956d83255e023743.jpg)
2. ब्लैक लेगिंग : अब अगर आपके वार्डरॉब में ब्लैक लेगिंग है तो मान लीजिए आपकी आधी से ज़्यादा फैशन प्रोब्लेम्स तो वैसे ही सोल्व हो गई क्योंकि ब्लैक लेगिंग आपके वार्डरॉब के लिए स्टार साबित होती है जिसे आप कुर्ती, लॉन्ग टॉप, लॉन्ग टीशर्ट, या कभी कभी टी-शर्ट जैसी हर मुमकिन चीज़ के साथ पहन सकते हैं. आप कही भी जाए लेगिंग एक काफ़ी कम्फर्टेबल ऑप्शन आपके लिए साबित हो सकता है. लेकिन लेगिंग के साथ हमेशा ये ध्यान ज़रूर रखें की जब भी आप लेगिंग पहने उससे हमेशा हिप कवर टॉप और शर्ट के साथ ही पहने ताकी वो आपको एक एलिगेंट लुक दे.
/mayapuri/media/post_attachments/cb0d3a50f36d5ce82058a365808e7a836109e21213ddf6a2d9eea8097c7c48a5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cb8d5061bbbbd67610b724d83630db067ab517e89ca4d2c70237ec7b09c35b61.jpg)
3. वाइट एंड ब्लैक शर्ट : अब शर्ट्स के बारे में कई लड़कियां काफी चूज़ी हो जाती है. लेकिन अगर आप एक प्रोफेशनल महिला/ लड़की है तो आम तौर पर आपको शर्ट्स और फॉर्मल वियर की ज़रूरत होती ही होगी ऐसे में अगर आपके वार्डरॉब में वाइट और ब्लैक बेसिक कलर की शर्ट मौजूद है तो आपको आपके ऑफिस में फैशन डीवा बनने से कोई नहीं रोक सकता. फॉर्मल लुक के साथ साथ आप शर्ट्स को इनफॉर्मल लुक में भी कैर्री कर सकते है जो बेहद ही कूल लुक देता है.आप वाइट शर्ट को ब्लू जीन्स, लेगिंग, पलाज़ो, डेमिन जैकेट के साथ कैर्री कर सकते है जो आपको एक बेहतरीन लुक दे सकता है.
/mayapuri/media/post_attachments/34d71bc035fd836fd6f3e9981cfb47194094e559d042f19eb1f5299cff96ade1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a8cfff41a9dd822cda8130499227be8397a2db947acc330df9b123c08acf54d4.jpg)
4. ब्लैक ड्रेस : हर लड़की के वार्डरॉब में एक ब्लैक ड्रेस होना बहुत ज़रूरी है, ब्लैक ड्रेस एक क्लासिक पीस माना जाता है. जिससे आप फॉर्मल या इनफॉर्मल लुक्स में पहन सकती हैं साथ ही एक ब्लैक एलिगेंट ड्रेस आपको इंस्टेंट पार्टी लुक देने में भी हेल्प करेगी. ब्लैक ड्रेस आप किसी भी स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ पहन सकती है या अगर आप कूल सा लुक कैरी करना चाहती है तो आप शूज के साथ पहन सकती है जो आपको एक अलग लुक देगा.
/mayapuri/media/post_attachments/fc7d83e6291cc392b3508c868a284276183942e0ee49f83747d4157a770a6d17.jpg)
5. डेनिम जैकेट : डेनिम कभी भी ओल्ड फैशन नहीं होता इसलिए ये आपके वार्डरॉब के लिए भी ज़रूरी हो जाता है क्योंकि आप इससे किसी के साथ भी स्टाइल कर सकते है. साथ ही आज के ज़माने के हिसाब से डेनिम का क्रेज लोगो में अलग ही है. लड़किया अपने लुक को यूनिक और डिफरेंट बनाने के लिए डेनिम को कई तरह से स्टाइल करती है कभी शॉर्ट कुर्ती के साथ कभी ओवरसीज़ेड शर्ट के साथ तो कभी सिंपल टॉप के साथ. डेनिम जैकेट आपको एक अलग लुक देने में मदद करती है. ये आपको एक परफेक्ट कासुअल लुक देती है.
/mayapuri/media/post_attachments/2a7f195d001d1616cd2d92f6ba22837bcf6e4501816250d89548bbeb20e6af17.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/14/cover-2667-2025-11-14-19-08-39.png)