/mayapuri/media/post_banners/55b994891b0fddc84b4a38c1ea3c967cc49b3fc4a9d34fc6f5381c8a2c3dfa4e.jpg)
Money Laundering Case Live News:
ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) वसूली मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) के बाद अब एक्ट्रेस डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) जांच एजेंसी के निशाने पर आ गई हैं. नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की आर्थिक अपराध शाखा ने पूछताछ की है. 2 सितंबर 2022 को दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से 7 घंटे पूछताछ की हैं.
Trouble mounts likely for actress Nora Fatehi as she was questioned for seven hours by @DelhiPolice's economic offences wing (EOW) in the Sukesh Chandrshekhar Rs 200 crore scam yesterday.
— Anvit Srivastava (@AnvitSrivastava) September 3, 2022
She has been informed might soon be called again.@CNNnews18 pic.twitter.com/bUKqt4rfkw
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही को दिसंबर 2020 में एक बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी. वहीं इन आरोपों से इनकार करते हुए नोरा फतेही का कहना है कि यह कार उन्हें सुकेश ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी लीना मारिया ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बदले में दी थी. यही नहीं इससे पहले, नोरा का बयान सितंबर और अक्टूबर 2021 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 की धारा 50 के तहत दर्ज किया गया था. नोरा ने यह कहा था कि उन्हें एक चैरिटी प्रोग्राम के लिए बुकिंग मिली थी और उसी के दौरान, उन्हें गिफ्ट भी दिया गया था.
यही नहीं काफी दिनों से सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपये की वसूली का मामला चल रहा है. इससे जुड़े कुछ सवाल नोरा फतेही से भी पूछे गए. इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर और नोरा को आमने-सामने बैठकर ED (Enforcement Directorate) भी पूछताछ कर चुकी है.