New Update
/mayapuri/media/post_banners/27a910f58cc0fc2dc6601538d412418ce0b9af32ed7b44e9b72d26b67ad31fac.jpg)
Onam 2022 OTT Update : सुरेश गोपी की बॉक्स ऑफिस सुपरहिट फिल्म 'पप्पन' OTT पर आ रही है. Zee 5 ने फिल्म के OTT राइट्स हासिल कर लिए हैं. सुरेश गोपी-जोशी द्वारा निर्मित, फिल्म में निर्देशक जोशी की वापसी भी देखी गई. नीता पिल्लई, गोकुल सुरेश, शम्मी तिलकन और आशा सरथ ने फिल्म में अन्य किरदार निभाए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन कर चुकी कुंचाको बोबन की फिल्म ‘नना थान केस कोड’ OTT पर आ रही है.डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने फिल्म के OTT अधिकार हासिल कर लिए हैं. कुंचाको बोबन स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. रिलीज के दिन ही विवाद खड़ा हो गया और फिल्म को ज्यादा माइलेज मिला.
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.
Latest Stories