/mayapuri/media/post_banners/733f64ff8880630a3d49881719b543ceac320f506a4d7e39cd83d07b5b60c6ca.jpg)
साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'सालार' को लेकर एक अपडेट सामने आया है. जिसे देखकर फैंस काफी खुश हैं, इसी बीच मेकर्स ने फिल्म 'सालार' को लेकर एक नया अपडेट जारी किया है. हम्बल फिल्म्स ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया है.
𝐆𝐞𝐭 𝐫𝐞𝐚𝐝𝐲 𝐟𝐨𝐫 #𝐒𝐚𝐥𝐚𝐚𝐫. 𝐒𝐭𝐚𝐲 𝐓𝐮𝐧𝐞𝐝.#Prabhas@prashanth_neel@VKiragandur@hombalefilms@shrutihaasan@IamJagguBhai@bhuvangowda84@RaviBasrur@shivakumarart@SalaarTheSagapic.twitter.com/m7GFPsGo0D
— Hombale Films (@hombalefilms) August 13, 2022
ट्विटर पर पोस्ट किए गए पोस्टर पर लिखा है कि "प्रभास की फिल्म 'सालार' की घोषणा 15 अगस्त को दोपहर 12:58 बजे की जाएगी". पोस्टर के बैकग्राउंड में ब्लास्ट और ब्लास्ट का सीन नजर आ रहा है. इस नई घोषणा के बारे में जानकर वह काफी उत्साहित हैं.
फिल्म सालार में प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन और जग्गू भाई भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण हम्बल फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है.