Advertisment

प्रेम चोपड़ा ने मौत की अफवाहों पर ये कहा!

author-image
By Richa Mishra
New Update
प्रेम चोपड़ा ने मौत की अफवाहों पर ये कहा!

प्रेम चोपड़ा के इस दुनिया से चले जाने की खबरें पिछले कुछ घंटों में इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं. अब प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनकी मौत के बारे में फर्जी खबरें आने के बाद उन्हें 27 जुलाई की सुबह से फोन आ रहे हैं. अभिनेता ने कहा है कि  उन्हें राकेश रोशन , आमोद मेहरा और अन्य लोगों के फोन आए और सब ने यही पूछा कि क्या वह जीवित हैं.

Advertisment

ईटाइम्स के साथ एक साक्षात्कार में अपनी मौत की अफवाह के बारे में बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने कहा,

"यह एक तरह का सेडिज्म है, और क्या! कोई गलत तरीके से लोगों को यह बताकर खुशी प्राप्त कर रहा है. कि मैं अब नहीं हूं. लेकिन यहां मैं आपसे बात कर रहा हूं, बिल्कुल स्वस्थ हूं ”

उन्होंने आगे कहा,

"मुझे नहीं पता कि मुझे सुबह से इस तरह के कितने कॉल आए हैं. राकेश रोशन ने मुझे फोन किया. आमोद मेहरा ने फोन किया. मुझे आश्चर्य है कि मेरे साथ यह किसने किया. साथ ही मैं आपको बता दूं कि मेरे करीबी दोस्त जीतेंद्र के साथ भी किसी ने ऐसा ही किया था. करीब चार महीने पहले ऐसा हुआ था. इसे रोकने की जरूरत है. और तुरंत."

आमोद मेहरा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर अपडेट शेयर किया. आमोद ने लिखा, "मेरे भाई श्री प्रेम चोपड़ा को मृत घोषित करने में जो लोग रुग्ण आनंद प्राप्त कर रहे हैं, कृपया ध्यान दें, मैंने अभी उनसे बात की है और वह स्वस्थ और हार्दिक हैं. सर, जुग जुग जियो ... मेरी उमर भी आपको लग जाए. जय माता दी."

प्रेम चोपड़ा ने अपनी कला से बॉलीवुड में एक अलग मुकाम बनाया है. उन्होंने ‘वो कौन थी’, ‘दो रास्ते’, ‘अंजाना’, ‘जीना इसी का नाम है’ और कई अन्य फिल्मों से लोगों का दिल जीता हैं. वह आखिरी बार फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के साथ नज़र आए थे.  

Advertisment
Latest Stories