/mayapuri/media/post_banners/270118979bce7adf92df3322954bb11e1d6fbe54ae82849a6ad4439b189d2aa1.jpg)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने इसी साल जनवरी में सरोगेसी के ज़रिये एक प्यारी सी बेटी को वेलकम किया है. कपल ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie) रखा है.
/mayapuri/media/post_attachments/76980d007769184cb2cea11b0bcebbb50747a61cb4d81553a0d074486968fb08.png)
कुछ दिनो पहले ही निक और प्रियंका ने अपनी बेटी के 6 महीने पूरे होने पर भी जश्न मनाया था. वहीं अब खबर आ रही है की निक और प्रियंका एक बार फिर तैयार हैं मॉम-डैड बनने के लिए. कहा ये जा रहा है कि दोनों चाहते हैं की मालती मैरी के भाई बहन हो जिसके लिए वो एक बार फिर सरोगेसी का सहारा ले सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/bc9c67de06ef014312bc8ee7ca86524556b38ab0c6ad061e4be1c458eee65cf5.png)
कपल से जुड़े एक क्लोज़ सोर्स ने ये रिवील किया है की - 'ज़िंदगी मे भाई बहन का प्यार बहुत ज़रूरी होता है इसलिए वो मालती के लिए भी यही चाहते हैं वो अभी तो नहीं लेकिन जल्द ही दूसरे बेबी की प्लानिंग करेंगे लेकिन जब भी करेंगे वो सरोगेसी के ज़रिये ही होगा. बेबी प्लान करने की बात पर कोई डाउट नहीं है बस सोचना होगा की कब करना है'. क्लोज़ सोर्स ने ये भी बताया की निक अपने बच्चो कि उम्र में ज़्यादा फ़ासला नहीं चाहते हैं. निक चाहते हैं की उनके बच्चे भी उनके और उनके भाईयों की तरह हो जिनमे उम्र का ज़्यादा फ़ासला न हो. यही नहीं निक ने इस बारे में अपने भाईयों के साथ भी बात की है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)