Liger Movie Review: फिल्म 'लाइगर' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

author-image
By Asna Zaidi
New Update
Liger Movie Review: फिल्म 'लाइगर' को लेकर सामने आया दर्शकों का रिएक्शन

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म 'लाइगर' आज 25 अगस्त 2022 को रिलीज हो चुकी है। फिल्म में विजय देवरकोंडा हकलाने वाले किकबॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अनन्या पांडे उनकी गर्लफ्रेंड की भूमिका में हैं. पुरी जगन्नाथ निर्देशित फिल्म में राम्या कृष्णन ने मुख्य कलाकार की मां और रोनित रॉय ने उनके गुरु की भूमिका निभाई. वहीं लाइगर फिल्म को लेकर लोगों की मिली-जुली रिएक्शन (Liger Movie review) आ रहे है.  फिल्म 'लाइगर' में देवरकोंडा और अनन्या का लव ट्रैक लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया.

नीचे देखिए लोगों के रिएक्शन (Liger Movie review telugu)

1. कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "#लाइगर. अब आपको "डिस्प्रिन", "साराडॉन" जैसी दवाएं खरीदने के लिए किसी मेडिकल शॉप पर जाने की आवश्यकता नहीं है. यदि आप लिगेर देखने जाते हैं तो थिएटर मालिक इसे अपने थिएटर के बाहर मुफ्त में वितरित कर रहे हैं".  

2. एक यूजर ने फिल्म लाइगर को लेकर कहा कि "ऐसा लगता है कि #LigerHuntBegins कुल समय की बर्बादी है और विजय देवरकोंडा को करण जौहर और पुरी ने बर्बाद किया है. उन्हें तेलुगु फिल्में करनी चाहिए क्योंकि बॉलीवुड बेकार है. #लाइगररेव्यू".  

3. एक व्यक्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर विजय ने वही और पुरानी अम्मा नन्ना ओ तमिल अम्मयी का हिंदी में रीमेक बनाया होता.. यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होती. #लाइगररेव्यू".

4.  एक और यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा "#लाइगर - निराश".

5. एक और यूजर ने लिखा, "सफलतापूर्वक डाला गया कभी भी साउथ इंडियन फिल्मों के साथ बिजनेस करने का प्रयास न करें"

आपको बता दें कि फिल्म लाइगर  तेलुगू, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है. बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए मायापुरी के साथ बने रहें.

Latest Stories