सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. फ़ेमस पंजाबी सिंगर बलविंदर सफरी (Balwinder Safri) का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो 86 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया था लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रहे. खबर ये भी है कि बलविंदर सफरी की ट्रिपल बाईपास सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्हें कुछ दिक्कतें आ रही थी. जिस वजह से उनकी एक और सर्जरी की गई थी. इस सब के बाद उनकी हालत बिगड़ती चली गई और वो कोमा में चले गए थे. सीटी स्कैन में उनके ब्रेन डैमेज के बारे में पता चला था.
आपको बता दें कि बलविंदर सफरी को 'भांगड़ा किंग' भी कहा जाता था. वो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे थे. उन्होंने 'चन मेरे मखना' और 'पाओ भांगड़ा' जैसे हिट गाने दिए हैं. उनके जाने से पूरी पंजाब इंडस्ट्री मे शोक का माहौल है. फ़ेमस एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी सोशल मीडिया पर बलविंदर सफरी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. वहीं, उनके फैंस भी सोशल मीडिया के ज़रिये उनके जाने पर दुख जता रहे हैं.