/mayapuri/media/post_banners/7b7af26cedfe169df4a10347a547cce7e4e1437047bff43ff370e686526cabed.jpg)
सिद्धू मूसे वाला (Sidhu Moose Wala) की सरेआम हत्या के बाद अब मशहूर पंजाबी म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर जानी को जान (Jaani) से मारने की धमकी मिली है. रिपोर्ट्स की माने तो जानी को लगातार फ़ोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इस घटना को ध्यान में रखते हुए जानी ने सी.एम भगवंत मान (Bhagwant Mann) को चिट्ठी लिख कर सुरक्षा की मांग की है.
/mayapuri/media/post_attachments/152bdf0545274edb4477c83905b8907dd95becbfff9f67217b94c5d9d5589b1e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8fa93d9249e99e82c53614ded3f0bf99bb336a4185bb7c2a6632956da06a6a01.jpg)
जानी ने चिट्ठी में लिखा है कि वो लम्बे समय से पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. अक्सर उन्हें शूटिंग के लिए आउटडोर जाना पड़ता है. जान से मारने की धमकी मिलने के कारण वो अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं और उन्हें बाहर जाने में काफ़ी दिक्कत हो रही है. सिद्धू मूसे वाला की हत्या का जिक्र करते हुए जानी ने सुरक्षा की मांग की है.
/mayapuri/media/post_attachments/e0c1097a1746ba9435195b306109a8fa33d250b722b46dc5dba653ff45ab3472.jpg)
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले जानी के साथ एक बहुत बड़ा हादसा भी हुआ था. खबरों की माने तो एक कार को बचाने के चक्कर में उनकी खुद की कार पलट गई थी. सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद से पूरी पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री डरी हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/9b20d0d0d88789e79cbffa1adbb2344a5e7015fdedb11e6c82d791c638e5c9b3.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)