राजू श्रीवास्तव की हेल्थ में आया थोड़ा सुधार, पकड़ा पत्नी शिखा का हाथ By Asna Zaidi 05 Sep 2022 | एडिट 05 Sep 2022 11:46 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर Raju Srivastav Health Update: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना (Ajit Saxena) ने बताया है कि राजू की सेहत में सुधार हो रहा है. वह अपनी पत्नी शिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) को आंख खोलकर देखने लगे है और इसके साथ उनके हाथ भी मूव करने लगे है. यह खबर सुनकर हर कोई खुश है. आपको बता दें कि 10 अगस्त 2022 को राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक होटल के जिम में वर्कआउट के दौरान बेहोश हो गए थे. जिसके बाद जिम स्टाफ ने उन्हें दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल (AIIMS Hospital) में पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की. यहीं नहीं राजू के फैन्स और परिजन लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले तेज बुखार के चलते राजू श्रीवास्तव को वेंटिलेटर पर रखा गया है. राजू श्रीवास्तव ने रियलिटी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन से लोकप्रियता हासिल की. इसके बाद वह 'बाजीगर', 'बोब्बे तो गोवा', 'अमदानी अठ्ठनी खरचा रुपैया' जैसी कई फिल्मों में नजर आए. इसके बाद राजू श्रीवास्तव 'बिग बॉस सीजन 3' का भी हिस्सा रह चुके हैं. राजू श्रीवास्तव की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट के लिए मायापुरी के साथ बने रहें. #Raju Srivastav daughter Antara #bollywood #Raju Srivastav #bollywood news #राजू श्रीवास्तव #AIIMS hospital #AIIMS #raju srivastav health #AIIMS Delhi hospital #AIIMS Delhi #raju srivastav health update #Raju Srivastav Suffers Heart Attack #raju srivastav latest news #comedian Raju Srivastava #Raju Srivastav Health News In Hindi हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article