/mayapuri/media/post_banners/e44bb7092586ef28bb71dd142ed2fd3954800a74bc164b0d0bef9920b975629c.jpg)
Raju Srivastava health update: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की हेल्थ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. कॉमेडियन के पीआरओ गर्वित नारंग ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि राजू श्रीवास्तव को फिर से वेंटिलेटर पर रखा गया है. उन्हे तेज बुखार के चलते डॉक्टरों ने यह कदम उठाया है. हालांकि, राजू श्रीवास्तव होश में हैं. वह पहले से ज्यादा अपनी बॉडी मूवमेंट कर रहे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2cd504b1df778e58408657f55850e8b00505acbc852389147047dafab4f86a2e.jpg)
आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त 2022 को होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे. जबही ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करते समय उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद राजू श्रीवास्तव को उनके जिम ट्रेनर ने फौरन अस्पताल पहुंचाया. राजू तब से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/c33a507d437373d3bdc7f766e4eb32181ae3747a23f9a8b89c06c197ee6aec22.jpg)
यही नहीं एक हफ्ते पहले ही राजू श्रीवास्तव को होश आया था. इस बात की जानकारी उनके दोस्त सुनील पाल ने दी. राजू श्रीवास्तव के जल्द से जल्द ठीक होकर घर लौटने की दुआएं डॉक्टर, परिवार के सदस्य, प्रशंसक और दोस्त सभी कर रहे हैं. वहीं डॉक्टर राजू श्रीवास्तव के जल्द से जल्द ठीक होने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)