Advertisment

‘रक्षा बंधन’ से अरिजीत सिंह का नया गाना ‘धागों से बांधा’ हो गया रिलीज

author-image
By Richa Mishra
New Update
‘रक्षा बंधन’ से अरिजीत सिंह का नया गाना ‘धागों से बांधा’ हो गया रिलीज

अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का एक और गाना ‘धागों से बांधा’ Dhaagon Se Baandhaa  रिलीज हो गया है. इस गाने में भाई बहन के प्रेम को दिखाया गया है.

Advertisment

पहले आप ये गाना देख लीजिये –

गाने में अक्षय कुमार जो इस फिल्म में एक भाई की भूमिका निभा रहे हैं. वह फिल्म में अपनी सबसे बड़ी बहन की शादी करवाते नज़र आ रहे हैं. बिदाई के समय अक्षय अपने बचपन की यादों में खो जाता है. इस गाने से पहले इस फिल्म का गाना ‘कंगन रूबी’ और 'तेरे साथ हूं मैं' दोनों ही गानों ने दर्शकों का दिल जीता हैं.

फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय हैं. सिनेमाघरों में अक्षय-भूमि की ये फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से भिड़ने वाली है. ‘लाल सिंह चड्ढा’ में आमिर खान और करीना कपूर दिखाई देंगे. अब इन दोनों फिल्मों में से कौन-सी फिल्म दर्शकों का दिल जीतती है, ये समय ही बताएगा.   

Advertisment
Latest Stories