Advertisment

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र’ के song ‘देवा देवा’ का टीजर हुआ आउट!

New Update
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र’ के song ‘देवा देवा’ का टीजर हुआ आउट!

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र’ का एक नया टीजर आया हैं. इस टीजर का करण जौहर ने अपने instagram पर एक पोस्ट शेयर किया है.

पहले आप ये टीजर देख लीजिए  

Advertisment

इस टीजर में रणबीर कहते हुए दिखाई देते हैं. लाइट उस रोशनी का नाम है जो हम सबके अंधेरों से बड़ी है. एक शक्ति है जो जिंदगी में जान भर देती है. फिर रणबीर हाथ में लाइट लिए दिखाई देते हैं. इस टीजर में रणबीर आलिया और अमिताभ बच्चन भी दिखाई देते हैं. इस में वो ‘ऊं देवा देवा’ गाते हुए भी दिखाई देते है. फिर ‘देवा देवा’ song आउट लिखा हुआ दिखाई देता है.

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र’ को अयान मुखर्जी के द्वारा निर्देशन में बनाया गया. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, डिम्पल कपाड़िया, नज़र आएंगे.फिल्म में शाहरुख खान  भी  एक कैमियो रोल निभाते दिखाई देंगे.

Advertisment
Latest Stories