Advertisment

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर राम गोपाल वर्मा ने ये क्या कर दिया ट्वीट !

author-image
By Richa Mishra
रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर राम गोपाल वर्मा ने ये क्या कर दिया ट्वीट !
New Update

रणवीर सिंह के फोटोशूट के बारे में अब तक तो आपको पता चल ही गया होगा. इस पर नेशनल तीवे पर बहस देखने को मिल रही है. अब इस  बहस में एक नाम और जुड़ गया है. वो है राम गोपाल वर्मा का.

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अपने twitter पर रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट को शेयर किया.
 

इस ट्वीट में राम गोपाल ने लिखा, “इन खूबसूरत तस्वीरों से केवल मूर्ख ही नाराज होंगे. @RanveerOfficial  और उन दोयम दर्जे के अमीबिक लोगों पर, जो दुनिया से सुख और खुशी को मिटाने पर तुले हुए हैं, मैं सभी महिलाओं और समलैंगिकों से उनके लिए मृत्यु की कामना करने का अनुरोध करता हूं.”

उनका एक और ट्वीट देखिये-

फिल्म निर्माता ने आगे लिखा, जो भी विरोध कर रही हैं, उसके सामने सभी सही सोच वाली महिलाओं को धरना देना चाहिए. @RanveerOfficial

उनका तीसरा ट्वीट पढ़िए

“मेरा मानना है कि

@RanveerOfficial ने  अपनी नग्न तस्वीरों की अभिव्यक्ति के माध्यम से यह साबित कर दिया कि वह महिलाओं के अधिकारों के लिए अंतिम मशाल उठाने वाले चैंपियन हैं और इसके लिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.”

राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट्स की अपनी श्रृंखला को खत्म करते हुए लिखा,

“और निश्चित रूप से यह ईमानदार कार्य

@RanveerOfficial

बहुत सारे पुरुषों और महिलाओं को अपने स्वयं के ईमानदार भावों में और अधिक नग्न होने के लिए प्रेरित करेगा और समाज को आगे बढ़ाएगा”.  

मुंबई पुलिस ने रणवीर सिंह के खिलाफ उनके न्यूड फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद "महिलाओं की भावनाओं को आहत करने" के लिए एक FIR दर्ज की है. रणवीर पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 509, 292 और 294 और आईटी अधिनियम की धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ 26 जुलाई को चेंबूर थाने में FIR दर्ज कराई गई थी. पूर्वी मुंबई उपनगर में स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के एक पदाधिकारी और एक महिला वकील द्वारा चेंबूर पुलिस स्टेशन में अलग से शिकायत आवेदन प्रस्तुत किए गए थे. आप इस पूरे मामले पर क्या सोचते हैं, हमें कमेंट सेक्शन में बताइए. 

#ranveer singh #Ranveer singh nude photoshoot #bollywood director ram gopal varma
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe