/mayapuri/media/post_banners/13d415039fc5949e7eb2260bcd8ab3410d10fcc0114dd3472fb6ab7d686fd93c.jpg)
रसिक दवे (Rasik Dave) का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है. रसिक पिछले दो साल से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. वह पिछले 15 दिनों से अस्पताल में थे और 29 जुलाई 2022 की रात को किडनी फेल होने से उनका निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार आज यानी 30 जुलाई 2022 को किया जाएगा.रसिक दवे के निधन से उनके फैंस और परिवार वाले सदमे में हैं.
https://www.instagram.com/p/CgnqAywK-yc/?utm_source=ig_web_copy_link
रसिक दवे ने किया था इन सीरियल्स में काम
/mayapuri/media/post_attachments/173082f91d749578f0bbc566d6ebb9efef893555bfd8ec6a22643bece5a71dad.jpg)
आपको बता दें, रसिक और केतकी एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते थे. रसिक दवे ने कई सालों के ब्रेक के बाद टीवी सीरियल 'संस्कार: धरोहर अपनों की' से वापसी की थी. वह 'ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं', 'CID' और 'कृष्णा' जैसे कई लोकप्रिय टीवी शो का हिस्सा रह चुके हैं. इसके अलावा रसिक दवे कई गुजराती नाटकों, गुजराती फिल्मों और कई सीरियल्स में काम करते हुए नजर आए थे.
/mayapuri/media/post_attachments/dc7fe1bf3e720ccde4b467cdc0f36dc93f624c4ba4d9e9e730ff2c70cef25e81.jpg)
रसिक दवे के निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में है. सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रसिक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)