प्रसिद्ध बंगाली और ओड़िया सिंगर निर्मला मिश्रा का 1 अगस्त को निधन हो गया. दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई. निर्मला मिश्रा 81 साल की थीं.
1938 में बंगाल में जन्मीं निर्मला मिश्रा सिर्फ बंगाली ही नहीं बल्कि ओड़िया गाने भी गाती थीं. 1960 में उनका करियर शुरू हुआ था और उन्होंने कई बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ कम किया, जैसे अक्षय मोहंती, शांतनु मोहपात्रा. निर्मला मिश्रा को संगीत सुधाकर बालकृष्ण दास पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
PTI के मुताबिक निर्मला मिश्रा को 1 अगस्त की रात 12 बजकर पांच मिनट पर दिल का दौरा पड़ा. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.