ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी की तारीख आ गई!

ऋचा चड्ढा (Richa Chadha)और अली फजल (Ali Fazal) कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब जल्द ही ऋचा चड्ढा और अली फजल शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋचा और अली सितंबर 2022 में शादी करने जा रहे हैं. इन दोनों की मुलाकात 2012 में आई फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई, जहां उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं.

ऋचा चड्ढा ने अपनी शादी के बारे में क्या कहा
कुछ दिनों पहले, जब 'मैशेबलइंडिया' से बात करते हुए ऋचा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया था, तो 'फुकरे'अभिनेत्रीने कहा था, ''जब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं,तो एक नया कोविड-19 वेरिएंट आ जाता है. 2020 में हमने इसके लिए वेन्यू भी बुक कर लिया था, लेकिन पहली लहर आई, उसके बाद लॉकडाउन और तबाही हुई. दूसरी लहर का अनुभव भारत में सबसे खराब रहा. जो लोग हमसे बाद में मिले थे, उनकी तो शादी भी हो गई. बाद में देखते हैं, किसकी कितनी टिकती है। खैर! हम इस साल शादी करना चाहते हैं, हम समय निकालेंगे, कुछ ना कुछ करेंगे.''

ऋचा और अली की आने वाली फिल्में
ऋचा और अली फिल्म ‘फुकरे 3’ में एक साथ दिखाई देंगे. वहीं अली ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर 3’ की शूटिंग शुरू कर दी हैं. ऋचा संजय लीला भंसाली की आने वाली वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में दिखाई देंगी.
