Advertisment

Kamal Haasan का फ़ोन आते ही खुशी से कांपने लगे थे 'Rishab Shetty'

author-image
By Ishika Gulatii
Rishab Shetty started trembling with happiness when Kamal Haasan called
New Update

कन्नड़ फिल्म अभिनेता और निर्माता ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म 'कांतारा' की शानदार सक्सेस का आनंद ले रहे हैं, और हाल ही में फिल्म को नेटफ्लिक्स पर भी हिंदी में रिलीज किया गया है. 

फिल्म के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उनके पास कई लोगों के फ़ोन आए जिसे देखने के बाद वो हैरान रह गए. उनके साथ रिलीज़ के बाद वो हुआ जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी. ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टार - रजनीकांत और कमल हासन का फ़ोन आया. आपको बता दे, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के अलावा, ऋषभ ने फिल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर फिल्म को हिंदी में रिलीज किया गया है और फिल्म को वहां भी लोगों का उतना ही प्यार मिल रहा है.   

शेट्टी कहा कि, “रजनी सर एक बड़े पैमाने पर अपील करने वाले सुपरस्टार हैं और दूसरी तरफ कमल सर हैं, जिन्हें हम परफॉर्मेंस का भगवान मानते हैं. जिस तरह का कंटेंट वह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में लेकर आए, वह बहुत प्रेरणादायक है. मुझे उन दोनों से एक ही तरह की ऊर्जा महसूस हुई.” आगे ऋषभ ने अपनी बात रखते हुए कहा, जब उनके पास इन दोनों दिग्गजों ने फोन किया तो वो कांपने लग गए थे. आपको बता दे, रजनीकांत ने पिछले दिनों ही अपने घर पर ऋषभ शेट्टी की मेजबानी भी की थी. 

इसे लेकर उन्होंने बताया,“मैंने रजनी सर के साथ उनके घर पर एक घंटे तक चर्चा की. हमने दृश्यों के बारे में बहुत चर्चा की और उन्होंने मेरे प्रदर्शन की सराहना की.”शेट्टी ने खुलासा भी किया कि कमल हासन का फोन आने पर वह कांप रहे थे. उन्होंने कहा, “फिल्म देखने के बाद, कमल सर ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा कि 'कांतारा' एक प्रेरणा बनेगी. जब उन्होंने मुझे फोन किया, तो मैं बहुत खुशी और एक्साइटमेंट में बहुत तेज़ कांप रहा था.''

इंटरव्यू के दौरान ऋषभ ने 'कांतारा' के अलावा 2022 की अपनी पसंदीदा फिल्में भी शेयर कीं. उन्होंने कहा, “अप्पू (पुनीत राजकुमार) सर की गंधदा गुड़ी. यह मेरे साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ था क्योंकि मैं उसे आखिरी बार देख रहा था. तमिल फिल्म 'लव टुडे' भी बहुत अच्छी फिल्म थी. 'चार्ली 777' भी मेरी पसंदीदा है. लोग सोच सकते हैं कि मैं 'चार्ली 777' का जिक्र इसलिए कर रहा हूं क्योंकि रक्षित शेट्टी मेरे दोस्त हैं. लेकिन वह फिल्म साल की बेहद इमोशनल और बेहतरीन फिल्मों में से एक थी और 'केजीएफ 2' भी मुझे बहुत पसंद आई.

#Kamal Hassan #Rishab Shetty #Kantara #rishab shetty kantara #Kantara Box Collection #actor rajnikanth
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe