सलमान खान को आत्मरक्षा के लिए हथियार रखने का लाइसेंस मिल गया है. इस बात की पुष्टि सीनियर पुलिस अधिकारी ने की है. हथियार रखने के लाइसेंस को लेकर सलमान खान ने 22 जुलाई 2022 को कमिश्नर विवेक फणसाळकर से भी मुलाकात की थी. आपको बता दें, सलमान खान को 5 जून 2022 को एक धमकी भरा पत्र मिला था, जिसके बाद बांद्रा पुलिस इसकी जांच में लगी हुई है. सलमान खान को मिले धमकी भरे खत में साफ तौर पर कहा गया था कि उन्हें भी सिद्धू मूसेवाला की तरह ही मारा जाएगा. इस धमकी के बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए हथियार रखने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था.
जानिए पूरा मामला
29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद सलमान खान को एक धमकी भरा पत्र मिला. यह पत्र उनके पिता सलीम खान को उनकी मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला था. इस पूरे मामले के पीछे कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया था.पुलिस इस मामले को लेकर लगातार जांच में जुटी हुई है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान के साथ शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.
असना ज़ैदी