/mayapuri/media/post_banners/dbc5891ffab3ffa02d129cc7a36f37bdfad7a5fcd56679499d409e1191ad3966.jpg)
सलमान खान को 5 जून 2022 को एक धमकी भरा पत्र मिला था जिसके बाद से बांद्रा पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है. सलमान खान को मिले धमकी भरे खत में साफ-साफ कहा गया था कि उन्हें भी सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जाएगा. इस धमकी के बाद सलमान खान ने अपनी सुरक्षा की खातिर हथियार रखने के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. इसी सिलसिले में आज सलमान खान ने पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से भी मुलाकात की. अब वेपन के लाइसेंस को लेकर पुलिस कमिश्नर ने क्या कहा इस पर ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है.
जानिए पूरा मामला
/mayapuri/media/post_attachments/85d02a3126d9b7728f3e474bf757fb0db35e829e0bdab1ff360a071f3ae66377.jpg)
आपको बता दें कि 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कुछ दिनों बाद सलमान खान को एक धमकी भरा पत्र मिला. यह पत्र उनके पिता सलीम खान को मॉर्निंग वॉक के दौरान मिला था.इस पूरे मामले के पीछे कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया था. ये कहा जा रहा था कि सलमान खान को खतरा है इस गैंग से क्योंकि ब्लैक बक केस में सलमान खान का नाम आया था. और बिश्नोई समाज ब्लैक बक को पवित्र मानते हैं. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
/mayapuri/media/post_attachments/9046b8917a53753dce399495685a6540e35075d2b82371ad19b42f111fa84634.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान के साथ शहनाज गिल भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)