/mayapuri/media/post_banners/2cdd3de9ac450ca02f18e98194982b44e07e557383d36f6d21964549e7599247.jpg)
ख़बरों की मानें तो सलमान खान फिल्म 'त्रिदेव' के रीमेक में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे. 'त्रिदेव' फिल्म सन 1989 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, नसीरुद्दीन शाह और दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/7fa61a735ff8cf685aa8c7c277b6c3aa1f30ea3b29e928b9a417e3b9eca05bbb.jpg)
सलमान खान ने अब तक ‘वांटेड’, ‘अंतिम’, ‘जय हो’ और Kick जैसे कई रीमेक फिल्म पर काम कर चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाईजान को 'त्रिदेव' के रीमेक के लिए इस फिल्म के निर्देशक राजीव राय ने संपर्क किया है. और फिल्म को लेकर बातचीत भी कर रहे हैं. सलमान खान को इस फिल्म का कांसेप्ट पसंद आया है. इस फिल्म के मेकर्स सलमान खान के साथ बाकी स्टारकास्ट को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी कर सकते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/4b96fd5fdaaefb6d9587764c24d296c5eeba5b8da0e1359d3f698537b3a9451b.jpg)
सलमान खान कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार के सलमान खान को जान से भी मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद भाईजान ने बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. और उनके फैंस के लिए खुशी की बात हैं. सलमान खान को बंदूक का लाइसेंस मिल गया है.
सलमान खान जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में कृति सेनन के साथ नज़र आएंगे. वह फिल्म 'टाइगर 3', ‘गॉडफादर’, ‘पठान’ में भी दिखाई देंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/7498cf44190e1513cfae260061b6231ae3e7f78045c4e2779a0e95030779de2f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)