/mayapuri/media/post_banners/f9379fe96ab67129f633d9b3bebd3331002f4f5ad403ce9041a490c8af04a83d.jpg)
'कॉफी विद करण' सीजन 7 के लेटेस्ट एपिसोड में समांथा रुथ प्रभु और अक्षय कुमार एक साथ पहुंचे. शो के दौरान सामंथा ने अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम सवालों का खुलकर जवाब दिया. सामंथा ने चैट शो में एक्स-हसबैंड नागा चैतन्य से अलग होने के बारे में भी बात की.
करण ने तलाक को लेकर पूछा सवाल
/mayapuri/media/post_attachments/df7570ab413a64823b4ecffe3d572ea04e2aba67db04a50451ebcaa7abf702cb.jpg)
करण ने पूछा, "जब आप नागा चैतन्य से अलग हुईं, उस समय आपको ट्रोलिंग का डर था?”.
इस पर सामंथा ने जवाब दिया, “हां, मैं इसके बारे में कोई शिकायत नहीं कर सकती, क्योंकि हमेशा ट्रांसपेरेंट रहने की कोशिश करने के लिए मैंने खुद उस रास्ते को चुना था. जब हमारा तलाक हुआ, तो मैं इससे ज्यादा और परेशान नहीं हो सकती थी क्योंकि चैतन्य मेरी लाइफ का एक हिस्सा थे. मेरे पास वह समय था. उस समय मेरे पास कोई जवाब नहीं था. यह मेरे लिए काफी कठिन रहा लेकिन अब सब अच्छा है. मैं पहले से ज्यादा स्ट्रांग हूं."
"अभी भी हम दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हुई है"- सामंथा रुथ प्रभु
/mayapuri/media/post_attachments/2c0078c9ee70b640c101462585baaa5eec4f9000e41f35961805792404c6b12b.jpg)
इतना ही नहीं, जब करण जौहर ने सामंथा से पूछा कि क्या वह और उनके पति चैतन्य एक-दूसरे के लिए हार्ड फीलिंग रखते हैं? इस पर सामंथा ने जवाब दिया कि, “हम दोनों एक-दूसरे के लिए हार्ड फीलिंग्स रखते हैं. जैसे अगर आप हम दोनों को एक ही कमरे में बंद कर देते हैं तो आपको नुकीली और तेज धार वाली सभी चीजों को हमसे छिपाना होगा. अभी भी हम दोनों के बीच चीजें ठीक नहीं हुई है. हो सकता है आने वाले समय में कुछ बदल जाए”.
नागा चैतन्य ने सामंथा से अलग होने पर कही ये बात
/mayapuri/media/post_attachments/592a8486bf99e7b063e96fb2577f3472468969466328a387d269069585f4c95f.jpg)
नागा चैतन्य की फिल्म 'थैंक यू' 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया ने नागा चैतन्य से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े सवाल भी किए. नागा चैतन्य ने उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि समांथा से अलग होने के बाद उनमें काफी बदलाव आया है. वे मानते हैं कि पहले वे खुलकर बात नहीं कर पाते थे लेकिन अब करते हैं.अब वे अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के बहुत करीब महसूस करते हैं. वे खुद को एक नए इंसान की तरह बदला हुआ देख कर काफी खुश हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/d25e79fe3ae75da1cfc7b5db5787a0e6854e8f5e0594b8ac9a94aac5d877dc45.jpg)
आपको बता दें कि समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य ने साल 2017 में शादी की थी. कुछ समय बाद उनके रिश्ते में दरारें पड़ने लगीं, जिसके चलते उन्होंने साल 2021 में दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)