/mayapuri/media/post_banners/ca7efcdac6250960c860a81f9b7e8a0d0c742d8dbe2c7e25af37a10900f1004e.jpg)
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जवान' डबल रोल के कॉन्सेप्ट पर आधारित है. जिसमें शाहरुख खान डबल रोल निभाते नजर आएंगे. फिल्म में नयनतारा शाहरुख खान के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं अब खबर आ रही है कि शाहरुख की फिल्म जवान में दीपिका पादुकोण का कैमियो होगा. इस फिल्म में दीपिका पादुकोण फ्लैशबैक में पिता शाहरुख खान की पत्नी के रूप में भूमिका निभाती नजर आएंगी.
#Jawan Update 📢#ShahRukhKhan , #Atlee & #DeepikaPadukone arrived in Chennai for the Next schedule..🤙
— Laxmi Kanth (@iammoviebuff007) August 21, 2022
SRK plays dual role in the film & Deepika plays a cameo as Father SRK's wife in Flashback..✌️ Now u might've guessed who's gonna die in the film..😅 pic.twitter.com/P0fyNPUbLA
फिलहाल दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ चेन्नई में शूटिंग के लिए पहुंच गई हैं. फिल्म को साउथ के पॉपुलर डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दीपिका पादुकोण शूंटिंग के लिए पहुंची हैं.
फिल्म फिल्म 'जवान' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है और इसे पांच भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.