Advertisment

ट्विटर पर शाहरुख़-आलिया की ये बातचीत देखकर आप भी कहेंगे, 'ये तो बड़ा स्वीट है'!

author-image
By Richa Mishra
New Update
ट्विटर पर शाहरुख़-आलिया की ये बातचीत देखकर आप भी कहेंगे, 'ये तो बड़ा स्वीट है'!

आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘डार्लिंग्स’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सभी की निगाहें आलिया भट्ट पर टिकी हैं. इस फिल्म में वह एक एक्ट्रेस के साथ-साथ फिल्म निर्माता के रूप में भी अपनी शुरुआत करने जा रही है. और सबसे अच्छी बात यह है कि ‘डार्लिंग्स’ में शाहरुख खान उनके साथ फिल्म का सह-निर्माण कर रहे हैं.

Advertisment

अलिया ने अपने twitter पर एक पोस्ट शेयर कर ‘डार्लिंग्स’ फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया.  

पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा- “बतौर निर्माता मेरी पहली फिल्म!

इतनी उत्साहित हूं. नर्वस, रोमांचित, भावुक इसे आपके साथ साझा करने के लिए !”

इस पोस्ट पर शाहरुख खान ने ट्वीट कोट करके लिखा, “मेरे प्यारे बच्चे मैं भी इतना घबराया हुआ हूं  कि आपने मेरे साथ इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की पहली फिल्म की जिम्मेदारी साझा की ... कि मैं रिलीज होने तक अपने नाखून काटूंगा. लेकिन मुझे लगता है, कि हमारे पास एक प्यारी सी फिल्म है. और आप डार्लिंग्स की आत्मा और सनशाइन हैं”.

शाहरुख के कमेंट का आलिया ने ये रिप्लाई दिया-

आलिया ने शाहरुख के कमेंट के रिप्लाई में लिखा “और आप हमेशा से मेरे पसंदीदा अभिनेता/व्यक्ति/निर्माता हैं! मेरे साथ काम करने के लिए धन्यवाद ... और रिलीज के बाद हम दोनों मैनीक्योर और पेडीक्योर कर सकते हैं. तब तक आप सभी नाखून काट लीजिए ! आपसे सबसे ज्यादा प्यार है !”

फिल्म ‘डार्लिंग्स’ में अलिया भट्ट के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह नज़र आएंगी. यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है.

Advertisment
Latest Stories