/mayapuri/media/post_banners/7384cbf2f89c3369a1f182848eab7f0e57aea4bd3fbb33363eb67180dcc47a42.jpg)
Shahrukh Khan Compares Aryan Khan Photos: शाहरुख खान ने हाल ही मे अपनी एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. उनकी यह फोटो फिल्म 'मैं हूं ना' से है. उन्होंने इस फोटो को अपने बेटे आर्यन के हालिया फोटोशूट से कंपयेर किया है. आर्यन ने हाल ही में एक एड का फोटोशूट करवाया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम पर आर्यन ने जूतों के एक नामी ब्रांड के साथ पेड पार्टनरशिप की जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर कीं और इस फोटो पर शाहरुख खान ने कमेंट किया उन्होंने कमेंट में लिखा “सच में अच्छे लग रहे हो !!... और जैसा कि कहते हैं, कि जब बाप खामोश हो तो... बेटा बोलने लगता है. वैसे क्या वो ग्रे टी-शर्ट मेरी है!!!”
शाहरुख खान का ये कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है.
https://www.instagram.com/p/Cicb1Clpw_L/?utm_source=ig_web_copy_link
Gauri khan ने किया twitter पर शेयर
आर्यन की इस पोस्ट को शेयर कर मम्मी गौरी खान ने लिखा “ऑनवार्ड एंड अपवार्ड माय ब्वॉय”. वहीं इंस्टा पर आर्यन की पोस्ट पर बहन सुहाना खान ने भी अपने भाई की तारीफ की.
Onwards and upwards… my boy 😍 pic.twitter.com/BNzDryNFA6
— Gauri Khan (@gaurikhan) September 13, 2022
किंग खान ने कहा 'मुझ पर गया है'
शाहरुख खान ने आर्यन खान को खुद से कंपेयर करने के लिए शाहरुख खान ने फिल्म 'मैं हूं न' का एक सीन शेयर कर दिया. शाहरुख खान ने अपना थ्रोबैक फोटो शेयर कर लिखा, 'मुझपर गया है, मेरा बेटा.'
Mujh par gaya hai….my boy! https://t.co/FoYxxDI9Mv pic.twitter.com/YAwYMHkvUR
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 13, 2022