/mayapuri/media/post_banners/812cca64cd7f70298c79ba2d4bbffa73ecf93a56c607383f8bc754e458ffcebb.jpg)
बिग बॉस 13 फेम शहनाज गिल(Shehnaaz Gill) इन दिनों अपनी अपमकिंग फिल्म की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन आज हम बात फिल्म की नही करेंगे बल्कि शहनाज के द्वारा उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई तस्वीरों की करेंगे। क्या खास है इन तस्वीरों में?
/mayapuri/media/post_attachments/918d89080bca93c1c0f72bd2e8c04c9a78708df44b88789fce8f2abe53eb55e0.jpg)
दरअसल शहनाज(Shehnaaz Gill) ने कुछ तस्वीरें अपने स्टोरी पर लगाई हैं जिसमें वो काफी क्यूट नजर आ रही हैं। उन्हें इस तस्वीर पिंक कलर की हूडी के साथ रेड कलर की पगड़ी पहने देखा जा सकता है। उन्होंने अलग अलग पोज में तस्वीरें क्लिक कराई हैं और सभी के साथ शेयर किया है।
/mayapuri/media/post_attachments/0edf7d4062ffd869ebe947f19fb4f3e487aaf26cd8d6c8a95d7b11d5018f5c4d.jpg)
बता दें शहनाज(Shehnaaz Gill ) जल्द ही दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म हौंसला रख में नजर आने वाली हैं। हाल ही में वो कनाडा से फिल्म की शूटिंग कम्पलीट कर वापस आई है। जब से शहनाज बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर आई है तबसे वो काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई है। शो के दौरान उन्हें दर्शकों से काफी प्यार मिला और शो के बाद भी वो पसंद की जा रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/b03842612b763e4db15d4a7a526743e984a427b8a5cea60d566ab41f811f4661.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e7a4b76727bf82954e32cf26d719bbb34eae1079a133bef92575abce9cb1e609.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a9572396ad45f8832843b2d5d44960ac4b4676edb10fd37e2a8c1aa663c27559.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)