सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं शहनाज गिल!

| 09-08-2022 1:49 PM 23

शहनाज गिल और  सलमान खान अपनी आगामी फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. काफी समय से ख़बरें आ रही थी, कि शाहनाज को सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से बाहर निकाल दिया गया है. अब इन खबरों पर शहनाज ने चुप्पी तोड़ते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर सच्चाई बताई है.

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस स्टोरी में एक्ट्रेस ने बताया है कि फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में वह नहीं नज़र आने वाली हैं. यह सब खबरें महज एक अफवाह है. उन्होंने अपने स्टोरी में  लिखा “मैं अब इंतजार नहीं कर सकती हूं लोगों को फिल्म देखने के लिए जिस फिल्म का हिस्सा मैं भी हूं.”

Shehnaaz Gill

शहनाज गिल के इस स्टोरी से साफ पता चल रहा है, कि शहनाज अपकमिंग फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में सलमान पूजा हेगड़े के अपोजिट नजर आएंगे. वहीं जस्सी गिल, राघव जुगाल और सिद्धार्थ निगम भी फिल्म में सलमान के भाइयों की भूमिका निभाएंगे. ‘कभी ईद कभी दीवाली’ एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है. जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं. यह सलमान खान फिल्म्स और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज होगी.

Shehnaaz Gill