/mayapuri/media/post_banners/902d2b66622e3e24bbfa908aa693f4cf788cd19b565094a58f021744b2286974.jpg)
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले साल प्रोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार किया गया था. जब से राज कुंद्रा जेल से बाहर आए है. तब से राज पब्लिक प्लेस में खुलकर नहीं निकलते हैं. वह जब भी दिखाई दिए. उन्होंने मास्क से अपना चेहरा छुपा के रखा हुआ था. इस बार शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा किसी इवेंट में जाते हुए नज़र आए. यहा भी राज ने अपना चेहरा काले रंग के मास्क से छुपा रखा है.पैपराजी ने उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो शेयर करते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
ये वीडियो आप भी देख लीजिए
इस वीडियो में राज कुंद्रा अपनी कार से मास्क लगा कर निकलते हुए दिखाई देते हैं. वहीं उनकी पत्नी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी कार से निकलती हैं. वह नीले रंग की शिफॉन ड्रेस में नज़र आईं. उन्होंने फोटो भी क्लिक करवाई. इस वीडियो पर राज कुंद्रा को यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा “कारनामे इनके मुंह दिखाने लायक नहीं है, इसलिए हमेशा मुंह छुपाके आते हैं”
/mayapuri/media/post_attachments/993d1ce2bf05dace75e41a59e292929e34b81036c16dd6817137cfd64d4227f0.jpg)
दूसरे यूजर ने लिखा “ सच में मुंह दिखाने लायक नहीं रहा”
/mayapuri/media/post_attachments/a678658e937b9f3ced7913df9a5be4ca633d8c6f76f389156ea9dfac13c92ac1.jpg)
एक और यूजर ने लिखा “ ये जब से जेल से आये हैं, मुंह ही नहीं दिखा रहा”
/mayapuri/media/post_attachments/522fe904cf4ffbff9240de879e1722f75321aedcef6cba98606d2e8183b56454.jpg)
यूजर ने उन्हें इंडिया का मास्क man ही कह डाला.
/mayapuri/media/post_attachments/cb0f0797a058b5da51b9d1e09e150b5529b7494017fcfb3fbd8a6bdf063b5c90.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/290087b2429f7d0bb0493fd94c5fa0c8f30a1d7189277ee4a5787e699d884921.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0fcdbcedfb236c5ffe3026e713d37cb516aafc0276f8564b91802e5719238982.jpg)
इससे पहले भी राज राज कुंद्रा जब भी दिखाए दिए उन्होंने मास्क पहन रखा था. देखिये उनकी मास्क पहनी हुई कुछ तस्वीरें .
/mayapuri/media/post_attachments/7c8131dee426d03fd846ea4c5c2e955904d704acd24a1fe2570dad52c860c0c0.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/97f8ca36037671989d989f529231a0f91d263ec1eef4383b77236552c89da85c.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/05/cover-2670-2025-12-05-19-54-58.png)