/mayapuri/media/post_banners/fff6f5eac935428b900e07635b04c85fb1cdb38a8752dee441c9d7c97210990e.jpg)
तमिल एक्ट्रेस और एंकर अनसूया भारद्वाज ( Anchor Anasuya Bharadwaj) ने ट्विटर पर लाइगर एक्टक विजय देवरकोंडा पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया. जिसके बाद से विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के फैन्स ने अनसूया को 'आंटी' कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब अनसूया भारद्वाज के सर्मथन में श्रद्धा दास (Shraddha Das) आ चुकी है.
అమ్మని అన్న ఉసురు ఊరికే పోదు. కర్మ.. కొన్నిసార్లు రావటం లేటవ్వచ్చేమో కాని రావటం మాత్రం పక్కా!!#NotHappyOnsomeonesSadness but #FaithRestored
— Anasuya Bharadwaj (@anusuyakhasba) August 25, 2022
अनसूया भारद्वाज ने ट्वीट किया था कि“मां का दर्द दूर नहीं होगा. कर्म कभी-कभी आना मुश्किल होता है, लेकिन आना तय है" !! #NotHappyOnsomeonesSadness #FaithRestored. ट्विटर पर किए गए पोस्ट में अनसूया उन अपशब्दों का जिक्र कर रही थीं, जिनका इस्तेमाल विजय देवरकोंडा ने अपनी पहली फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' (Arjun Reddy) के प्रचार के दौरान किया था. वह विजयपर कटाक्ष भी करती है, यह सुझाव देते हुए कि उन्होंने माताओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए अपने कर्म वापस ले लिए.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी ट्विट किया कि "यहां मुझे गाली देने वाले हर अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर. आंटी कहकर मुझे शर्मसार करना. इसमें मेरे परिवार को शामिल करना और मैं एक मामला दर्ज करूंगी और इसे एक ऐसे बिंदु पर ले जाऊंगी जहां आपको मेरे पास आने का पछतावा होगा बिना किसी कानूनी कारण के. यह मेरी अंतिम चेतावनी है".
श्रद्धा दास ने किया ट्विट
आपको बता दें कि अब अनसूया भारद्वाज के समर्थन में श्रद्धा दास आ गई हैं. श्रद्धा ने ट्विट करते हुए लिखा कि "आप अपनी आधी उम्र की भी ज्यादातर महिलाओं से छोटी दिखती हैं, मैं कहूंगी कि आश्चर्यजनक! और ज्यादातर चाचाओं से ज्यादा हॉट आपकी उम्र से दुगनी होती है
@anusuyakhasba. आपकी फैंन".
You look younger than most women even half your age,stunning I would say! And hotter than most uncles double your age @anusuyakhasba .
— Shraddha das (@shraddhadas43) August 26, 2022
Fan of you 💛 https://t.co/0z9YnIVpYH