/mayapuri/media/post_banners/0cecb315312eef46bad2e5db026093e79480d70244e38da549280ac388c9c4c2.jpg)
श्रेयस तलपड़े ने अपनी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ से अपना लुक पोस्टर शेयर किया है. फिल्म में वो अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाते हुए देखे जाएंगे. पोस्ट शेयर करते हुए श्रेयस ने लिखा:
बाधाएं आती हैं आएं
घिरें प्रलय की घोर घटाएं
पांवों के नीचे अंगारे
सर पर बरसें यदि ज्वालाएं
निज हाथों में हंसते हंसते
आग लगाकर जलना होगा
कदम मिलाकर चलना होगा
बहुत ही सम्मानित और खुश महसूस कर रहा हूं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का किरदार निभाते हुए, जिनसे लोग बहुत प्रेम करते थे, जो एक विजनरी थे, और जनता के आदमी थे. मुझे आशा है कि मैं आपकी उम्मीदों पर खरा उतर पाऊं.
कंगना रनौत, शुक्रिया मुझे अटल जी के रूप में देखने के लिए. आप बिला शक देश की सबसे वर्सटाइल और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक ही नहीं, बल्कि एक्टर्स की डायरेक्टर भी हैं.
https://www.instagram.com/p/CggJqDLj5hl/?utm_source=ig_web_copy_link
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी. वहीं अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखेंगे. फिल्म 2023 में रिलीज होगी, और 1975 से लेकर 1977 तक देश में लगे आपातकाल पर फोकस करेगी.