सोनू सूद के ये रोल्स याद हैं आपको? By Asna Zaidi 30 Jul 2022 | एडिट 30 Jul 2022 10:51 IST in ट्रेंडिंग New Update Follow Us शेयर गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद आज अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद आज लाखों लोगों के दिल की धड़कन चुके हैं. साल 1999 में सोनू सूद ने तमिल फिल्म ‘कल्लाझागर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. सोनू सूद के बर्थडे पर आज हम आपको उनके उन रोल्स के बारे में बताएंगे जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. 1. शहीद- ए- आजम (2002) साल 2002 में आई फिल्म ‘शहीद ए आजम' से सोनू ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. महान क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सोनू ने भगत सिंह की भूमिका निभाई थी. सोनू सूद की एक्टिंग को दर्शकों ने काफी सराहा . 2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो (2004) साल 2004 में आई फिल्म में 'नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगॉटन हीरो' में सोनू सूद ने लेफ्टिनेंट कर्नल शाहनवाज खान का किरदार निभाया था.फिल्म में सोनू सूद के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई थी. 3. चंद्रमुखी (2005) साल 2005 में रिलीज हुई 'चंद्रमुखी' एक कॉमेडी हॉरर फिल्म थी. इस फिल्म में सोनू सूद के अलावा रजनीकांत, प्रभु , ज्योतिका, वदिवेलु और नयनतारा जैसे बड़े कलाकार एक साथ नजर आए थे. इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक परिवार को प्रभावित करने वाले डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर से पीड़ित है. जिसमें एक मनोचिकित्सक जो अपनी जान जोखिम में डालकर मामले को सुलझाने का इरादा रखता है. 4. आशिक बनाया आपने(2005) साल 2005 में आई फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में सोनू सूद इमरान हाशमी के साथ नजर आए थे. इस फिल्म में सोनू सूद करण ओबेरॉय का किरदार निभाते हुए नजर आए थे. फिल्म में सोनू सूद ने अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया. 5. अरुंधती (2009) साल 2009 में आई तेलुगु फिल्म ‘अरुंधति’ में सोनू के किरदार और एक्टिंग को दर्शकों ने काफी पसंद किया.फिल्म में सोनू सूद नेगेटिव किरदार में थे. और उनके डरावने लुक ने कई लोगों पर छाप छोड़ी थी. इस फिल्म में लीड रोल में अनुष्का शेट्टी थीं जिन्हों जैजम्मा और अरुंधती दोनों का किरदार निभाया था. असना ज़ैदी #bollywood latest news in hindi #bollywood news in hindi #bollywood #bolllywood news hindi in mayapuri #Sonu Sood #entertainment #actor sonu sood हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Latest Stories Read the Next Article