Advertisment

आर्यन खान की इंस्टाग्राम पोस्ट को देख SRK ने किया ये कॉमेंट!

author-image
By Richa Mishra
New Update
आर्यन खान की इंस्टाग्राम पोस्ट को देख SRK ने किया ये कॉमेंट!

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बीते साल ड्रग्स केस वजहों से सुर्खियां बटोरी. लगभग एक साल के बाद आर्यन एक बार फिर से खबरों में छा गए हैं. ड्रग्स क्रूज मामले से क्लीन चिट मिलने के बाद भी आर्यन खान ने लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखी. लेकिन अब आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर वापसी की है तस्वीरों में वह अपनी बहन सुहाना खान के साथ दिख रहे हैं. इन दोनों तस्वीरों ने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आर्यन खान की इन तस्वीरों पर शाहरुख खान ने भी कॉमेंट किया हैं. 

Advertisment

https://www.instagram.com/p/ChkMG2JKS0O/?utm_source=ig_web_copy_link

इन तस्वीरों में जहां आर्यन ऑलिव ग्रीन रंग की टीशर्ट और जैकेट, जींस में दिख रहे हैं तो दूसरी ओर सुहाना और अबराम का लुक भी जबरदस्त हैं. शाहरुख खान का कॉमेंट तो लोगों का ध्यान अपनी ओर खूब खींच रहा है। बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने बड़े बेटे की इन तस्वीरों पर कॉमेंट किया है, “ये सारी तस्वीरें मेरे पास क्यों नहीं हैं..अब मुझे भी दे दो.”  

#bollywood latest news in hindi #aaryan khan #Aryan Khan #bollywood latest news update #actor shahrukh khan #bollywood latest news in hindi mayapuri #latest tranding #SRK #shah rukh khan daughter suhana khan
Advertisment
Latest Stories