/mayapuri/media/post_banners/695cb3406c58396eb1d434bc6da103dff0cc6b434e2d6677cd9701f93972a074.jpeg)
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) और ललित मोदी (Lalit Modi) का रिश्ता इन दिनों काफी सुर्खियों में रहा. वहीं14 जुलाई 2022 को ललित मोदी ने सुष्मिता सेन संग अपनी फोटो शेयर कर लिखा कि "वे एक दूसरे को डेट कर रहे हैं" इस खबर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर सभी तरह- तरह के रिएक्शन भी आने लगे. लेकिन एक बार फिर से सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता तूल पकड़ रहा हैं. ऐसा लगता है मानों दोनों के रिश्तों में दरार आ गई हो जिसका जीता जागता उदाहरण हमें देखने को मिला. जी हां ललित मोदी का इंस्टाग्राम कहीं न कहीं इस बात को साफ जाहिर कर रहा हैं कि सुष्मिता सेन और उनके रास्ते अब अलग हो गए हैं. जानिए इसके पीछे का पूरा सच.
/mayapuri/media/post_attachments/34e2c430cc35bb163db81b6899f0c48c360dc85f01235cbf7877f8b9c37c5824.jpg)
आपको बता दें हाल ही में ललित मोदी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम बायो से सुष्मिता सेन का नाम हटा दिया हैं.जानकारी के लिए बता दें कि फोटो के अलावा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है कि उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है. ललित मोदी ने सुष्मिता सेन को पार्टनर इन क्राइम और 'माई लव' बताया. लेकिन अब इसे बदल दिया गया है.
/mayapuri/media/post_attachments/ca5253a8f518b72c35ed94b9c7b5d593ad4168004023fcac97419481d5cb50e7.jpg)
ललित मोदी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम की नई प्रोफाइल फोटो में वह हंसते हुए नजर आ रहे हैं. उनके इंस्टा बायो की बात करें तो ललित मोदी ने खुद को केवल आईपीएल का फाउंडर बताया है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
/mayapuri/media/post_attachments/0c98b60df17d3c43477d78eed3f378eada7691f06d16eac283a7fbe948a4ffa4.jpg)
बॉलीवुड की ताज़ा ख़बरों के लिए आज ही मायापुरी के साथ बने रहें.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)