Advertisment

राष्ट्रपति से सम्मानित भोजपुरी लेखक Brajkishor Dubey की संदिग्ध मौत, वॉशरूम में हाथ पांव बंधा मिला शव, देखें पूरी खबर

author-image
By Richa Mishra
Bhojpuri writer Brajkishor Dubey found dead in Patna flat mayapuri
New Update

Bhojpuri Artist Death: पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित लेखक ब्रजकिशोर दुबे (Brajkishor Dubey)  की मौत हो गयी. प्रसिद्ध भोजपुरी लेखक ब्रजकिशोर दुबे (Brajkishor Dubey) सोमवार को यहां अपने दोस्त के फ्लैट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए.
भोजपुरी साहित्य में योगदान के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए गए दुबे ने कुछ दिन पहले राजीव नगर इलाके में अपने दोस्त के फ्लैट की चाबी यह कहकर ले ली थी कि वह शांतिपूर्ण तरीके से अकेले रहना चाहता है ताकि उसके लिए एक महत्वपूर्ण लेख लिख सके. उनकी आने वाली किताब.

पाटलिपुत्र कॉलोनी के SHO S.K शाही ने कहा कि लेखक ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया है.
वहीं, पुलिस ने यह भी बताया कि शव वॉशरूम में पड़ा मिला, जिसके हाथ-पैर रस्सियों से बंधे हुए थे और चेहरा पानी से भरी बाल्टी में और पैर कुर्सी पर था.

स्थानीय पुलिस ने दावा किया कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है क्योंकि उसने सुसाइड नोट छोड़ा है लेकिन जिस तरह से उसका शव मिला है, उससे ऐसा लगता है कि उनकी हत्या की गई है.
मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
SHO शाही ने कहा, "प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का पता चला है क्योंकि दरवाजे अंदर से बंद हैं. डकैती का कोण यहां नहीं दिखता है. हमने नमूने और उंगलियों के निशान लेने के लिए अपराध स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाया है. फिलहाल जांच चल रही है." .  

#bollywood latest news in hindi #bollywood latest news in hindi mayapuri #bollywood latest news #bollywood latest news in mayapuri #Brajkishor Dubey #Brajkishor Dubey death #Brajkishor Dubey pass away #Suspicious death of Bhojpuri writer Brajkishor Dubey #bihar news #latest death news #bihar crime news
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe